Elon Musk: एलोन मस्क का नाम तो सुना ही होगा। हम उस एलोन मस्क की बात कर रहे हैं, जिनके एक ट्विट से मार्केट ऊपर नीचे हो जाती है। उन्हीं की कंपनी स्टारलिंक अब इंडियन टेलीकॉम मार्केट में अब इन्टरनेट सर्विस शुरू करने जा रही है।
Image source-googleदरअसल एलोन मस्क अब भारत में सैटैलाइट इंटरनेट लाने वाले हैं। यानि कि भारत में ब्रॉड-बैंड अब एयरटेल, वोडाफोन आईडिया और रिलायंस जियो को से बिजनेस वॉर शुरु होने वाली है। हाल ही में उनकी कम्पनी ने एक जानकारी शेयर किया है कि उनके सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस, स्टारलिंक को अब 32 देशों में शुरू किया जा रहा है। और इन देशों की लिस्ट में में भारत का नाम भी है। Image source-google
स्टारलिंक से भारतीय यूजर्स को होने वाले फ़ायदे:
Elon Musk ने ये खुद कहा है कि कम दूरी में स्टारलिंक की सर्विस फाइबर ऑप्टिक्स की लाइट की तुलना में 40% ज्यादा फास्ट होगी।
स्टारलिंक के सैटेलाइट्स किसी नॉर्मल सेटेलाइट की तुलना में 60 परसेंट नजदीक होने की बात कही जा रही है इसका मतलब यह है बिना रुकावट तूफान की स्पीड से इंटरनेट का इस्तेमाल आप कर सकेंगे।
Image source-googleकितना रुपया देना होगा इसके यूजर्स को प्रति माह:
अभी अमेरिकी में इसके प्लान जारी हैं यूजर्स के लिए अगर वहां के प्लान्स से भारतीय कीमतों में तब्दील करें तो स्टार्लिंक का कनेक्शन लेने के लिए आपको
स्टारलिंक इंटरनेट सर्विस के लिए हार्डवेयर डिवाइस खरीदने के बाद इस्तेमाल लिए पहले साल लगभग 1.60 लाख रुपये लगेंगे।
क्यों है महंगा स्टारलिंक इन्टरनेट कनेक्शन:वर्तमान में ज्यादातर जगहों पर इंटरनेट ऑप्टिकल फाइबर के माध्यम से पहुंचाया जाता है, जबकि स्टारलिंक एक satellite के माध्यम से internet की सेवा देती है जो कि ऑप्टिकल फाइबर की तुलना में ज्यादा महंगा है। लेकिन इसके जरिए आप जहां चाहे वहां पर इन्टरनेट एक्सेस कर सकते हैं।
Image source-twitterभारत में कब से शुरू होने वाली है एलोन मस्क स्टारलिंक सर्विस: कंपनी अप्रेल तक कमर्शियल सर्विस को रोलआउट कर सकती है। और साल 2022 के अंत तक भारत में 200k टर्मिनल की शुरुआत कर सकती है।
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।